• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सर्वसमाज की एकता और सौहार्द ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति : जवाहर सिंह बेढ़म

Unity and harmony of all communities is our greatest strength: Jawahar Singh Bedham - Deeg News in Hindi

डीग। रविवार का दिन डीग-नगर क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सर्वसमाज की एकता के एक अविस्मरणीय उत्सव का साक्षी बना। राजस्थान सरकार के गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विभिन्न समाजों द्वारा आयोजित विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलनों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी नव-दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नगर: संत रविदास समिति के 'सर्वजातीय' सम्मेलन में हुए शामिल बेढ़म ने अपने दौरे की शुरुआत नगर से की, जहाँ वे संत रविदास सेवा समिति द्वारा आयोजित "सर्वजातीय समाज एवं जाटव समाज" के भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर, 36 बिरादरी के लोगों और आयोजक समिति ने बेढ़म का विशाल पुष्प-माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
जांगिड़ समाज के 11वें आदर्श विवाह सम्मेलन में दीं शुभकामनाएँ
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित 11वें आदर्श सामूहिक विवाह एवं सामाजिक सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर, जांगिड़ समाज के पदाधिकारियों ने बेढ़म का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री बेढ़म ने इस पावन आयोजन के लिए जांगिड़ समाज को बधाई दी और सभी नव-दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
डीग: प्रजापति समाज के आयोजन में दीं मंगलकामनाएँ
इसके पश्चात, गृह राज्य मंत्री बेढ़म डीग में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए। उनकी उपस्थिति ने समारोह में एक नया उत्साह भर दिया। उन्होंने सभी नव-दंपतियों के उज्ज्वल, सुखमय और मंगलमय वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके परिवारों को इस प्रगतिशील कदम के लिए बधाई दी।
"आपसी प्रेम और भाईचारे को मजबूत करते हैं ऐसे आयोजन"
इन सम्मेलनों में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए बेढ़म ने कहा, "ये सामूहिक विवाह समारोह केवल पारिवारिक आयोजन नहीं हैं, बल्कि यह समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और एकजुटता को और भी मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम हैं।" उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से सभी समाजों के बीच सौहार्द स्थापित करने के मिशन के लिए समर्पित हैं, ताकि यह क्षेत्र एकता की मिसाल कायम कर सके।
"मुख्यमंत्री के निर्देशन में सर्वसमाज के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध"
बेढ़म ने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल निर्देशन में राज्य सरकार 'सर्वसमाज के उत्थान' के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और हर वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठे।
"परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम"
गृह राज्य मंत्री ने आयोजकों की सराहना करते हुए इन कार्यक्रमों को "हमारी समृद्ध परंपरा और प्रगतिशील आधुनिकता के सुंदर संगम का प्रतीक" बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सामाजिक कुरीतियों और फिजूलखर्ची पर रोक लगती है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Unity and harmony of all communities is our greatest strength: Jawahar Singh Bedham
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, minister jawahar singh bedham, mass marriage conference, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved