डीग। जिले के पहाड़ी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी नाबालिग को उसके घर के उठाकर ले गया और गांव में ही सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब लोगों ने उसे देख लिया तो वह नाबालिग को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए।
घटना 21 जुलाई की रात की है। व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 21 जुलाई की रात घर के सभी लोग हर आंगन में सो रहे थे। तभी घर में मजहर नाम का युवक कूद आया। मजहर ने मेरी नाबालिग (16) बेटी को अगवा कर उसे गांव के पोखर के पास ले गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रात में जब नाबालिग की मां पानी पीने के लिए उठी तो, मेरी लड़की गायब थी। जिसके बाद सभी लोगों ने उसे गांव में ढूंढना शुरू किया।
घर के कुछ लोग पोखर की तरफ गए। तब मजहर मेरी नाबालिग बच्ची को नग्न हालत में छोड़कर भाग गया। मजहर को भागते हुए नाबालिग के चाचा ने देख लिया। नाबालिग ने बताया कि जब उसने मजहर का विरोध किया तो, उसने नाबालिग के साथ मारपीट भी की नाबालिग के शरीर पर चोट के निशान भी हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope