दौसा (ब्यूरो)। पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज ईएलसी और राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वधान में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर श्रीफूल मीणा, डॉ हीरालाल बैरवा, महेश आचार्य जिला स्वीप प्रभारी तथा दीपक बंजारा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी।
दौसा जिले के प्रत्येक कॉलेज से बनाए गए दो कैंम्पस एम्बेसडरों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियो से अवगत करवाया। उन्होंने बी वोटर एंड सेव वाटर थीम की कार्य योजना बताई। जिम्मेदार मतदाता बनने के साथ-साथ पानी का संरक्षण करने पर भी जोर दिया। स्वीप टीम के सदस्य दीपक बंजारा ने मतदान प्रक्रिया में काम आने वाले महत्वपूर्ण एप्स की जानकारियां दी। इनमें वोटर हेल्पलाइन एप(वीएचए) एवं सी विजिल एप की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद जिला स्वीप प्रभारी महेश आचार्य ने सभी को मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ दिलवाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में डॉ संबोध गोस्वामी द्वारा विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित कई जानकारियां दी गई। मंच संचालन डॉ प्रकाश चंद्र बैरवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी कॉलेजों के ईएलसी प्रभारी, डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ कन्हैया लाल बैरवा, डॉ सुबुद्धि सिंह कसाना, डॉ सुशील कुमार बसवाल अपने विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉ मंजू नवरिया, डॉ सत्य प्रकाश मीणा, डॉ मधुकांता मीणा एवं डॉ मांगीलाल महावर ने सहयोग दिया।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope