दौसा। रविवार को सुबह 10 बजे बंशीवाल पार्क, इंद्रा कॉलोनी में सर्व समाज का जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें एक आकर्षक मंच और पांडाल तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयोजन समिति के सदस्य आर के वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में कई प्रमुख अतिथि शामिल होंगे, जिनमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर, महवा विधायक राजेंद्र मीणा, सांसद मुरारीलाल मीणा, पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा और पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल शामिल हैं।
इस समारोह में सत्र 2023-24 के 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और छात्राओं, नीट, जेईई, आईआईटी, IAS/IPS/RAS/IFS में चयनित अभ्यर्थियों, खेलकूद में राज्य स्तर पर गोल्ड और सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, तथा सामाजिक और पर्यावरण क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले 300 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के सदस्य रोहित डंगायच ने बताया कि समारोह की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति के सदस्य अशोक जोनवाल के अनुसार इस कार्यक्रम में 305 प्रतिभाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है और आर के वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में लगभग 1000 लोग हिस्सा लेंगे।
यह समारोह प्रतिभाओं की मेहनत और समर्पण को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope