दौसा। दौसा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 'नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024' को जारी किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए रालसा जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 'लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रन' (एलएसयूसी) का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस यूनिट के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर दौसा मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि दौसा न्यायक्षेत्र में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलंटियर, डिप्टी चीफ एलएडीसी को सम्मिलित कर यह यूनिट गठित की गई है। नालसा द्वारा जारी स्कीम की जानकारी और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव बृजेश कुमार, चीफ एलएडीसी जितेन्द्र मुद्गल, डिप्टी चीफ एलएडीसी रूपनारायण मीणा, हरिराम गुर्जर (सदस्य बाल कल्याण समिति), श्वेता खण्डेलवाल (कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन), दीपक शर्मा (मानव तस्करी यूनिट) ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के लिए प्रभावी विधिक सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए यूनिट के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया गया।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope