• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा : अखिल भारतीय खटीक समाज ने प्रदेश महामंत्री फूलचंद बेनीवाल का किया सम्मान

Dausa : All India Khatik Samaj honoured State General Secretary Phoolchand Beniwal - Dausa News in Hindi

दौसा। जिले में अखिल भारतीय खटीक समाज की जिला कार्यकारिणी की ओर से राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री फूलचंद बेनीवाल का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में बेनीवाल को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनाथ राजोरिया ने फूलचंद बेनीवाल को बधाई देते हुए कहा, "उन्होंने हमारे समाज का नाम रोशन किया है, और हमें उम्मीद है कि वे आगे भी समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।" अध्यक्ष रोहित सामरिया ने बताया कि फूलचंद बेनीवाल पूर्व में राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ जिला शाखा दौसा के अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में वे अखिल भारतीय खटीक समाज दौसा के संगठन मंत्री और श्री दुर्बलनाथ प्रचार समिति बांदीकुई में 20 वर्षों से कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं। समाज के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को लेकर सभी ने प्रशंसा व्यक्त की।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें संरक्षक गोपाल लाल परेवा और सीताराम राजोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल बेनीवाल, सरपंच जितेंद्र नावरिया, पार्षद रामजीलाल राजोरिया और कालूराम परेवा, उपाध्यक्ष खेमचंद बेनीवाल, सहायक राजस्व अधिकारी रूपचंद बेनीवाल और नीरज नावरिया, मीडिया प्रभारी राजकुमार सामरिया, सचिव अजय राजोरिया समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
समारोह में मिठाई बांटी गई और सभी ने खुशी जाहिर की। समाज के सदस्यों ने फूलचंद बेनीवाल की उपलब्धि को समाज की प्रगति और सम्मान का प्रतीक बताया।
समाज के पदाधिकारियों ने इस मौके पर समाज के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में नए कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही, सभी ने मिलकर समाज को एकजुट रखने और आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dausa : All India Khatik Samaj honoured State General Secretary Phoolchand Beniwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, all india, khatik, samaj, honoured, state, general secretary, phoolchand, beniwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved