|
दौसा। 'वंदे गंगा' जल संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना ने की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला का आयोजन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के तत्वावधान में किया गया, जिसमें दौसा, लालसोट, कोलाना और सिकन्दरा के उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ-साथ जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और उद्यमी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक मेघराज मीणा ने पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों को जल संरक्षण, ग्रीन ऑफिस इनिशिएटिव, ऊर्जा दक्षता एवं ग्रीन बजटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों को अपनाकर सतत विकास में योगदान दें।
कार्यशाला में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) और जलग्रहण विभाग के अधिकारियों ने भू-जल संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन, हरित पहल, जल उपयोग अंकेक्षण तथा एनर्जी ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उद्यमियों से संवाद किया।
साथ ही, उपस्थित उद्यमियों व अधिकारियों को पौधरोपण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला प्रशासन ने भामाशाहों और उद्यमियों से सीएसआर फंड के माध्यम से जिले में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय सुधार कार्यों में सहयोग करने का भी आह्वान किया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
दिल्ली : कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Daily Horoscope