• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सीएसआर कार्यशाला आयोजित

CSR workshop organized under Vande Ganga Water Conservation Campaign in Dausa - Dausa News in Hindi

दौसा। 'वंदे गंगा' जल संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना ने की।


कार्यशाला का आयोजन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के तत्वावधान में किया गया, जिसमें दौसा, लालसोट, कोलाना और सिकन्दरा के उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ-साथ जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और उद्यमी शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक मेघराज मीणा ने पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों को जल संरक्षण, ग्रीन ऑफिस इनिशिएटिव, ऊर्जा दक्षता एवं ग्रीन बजटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों को अपनाकर सतत विकास में योगदान दें।

कार्यशाला में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) और जलग्रहण विभाग के अधिकारियों ने भू-जल संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन, हरित पहल, जल उपयोग अंकेक्षण तथा एनर्जी ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उद्यमियों से संवाद किया।

साथ ही, उपस्थित उद्यमियों व अधिकारियों को पौधरोपण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला प्रशासन ने भामाशाहों और उद्यमियों से सीएसआर फंड के माध्यम से जिले में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय सुधार कार्यों में सहयोग करने का भी आह्वान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CSR workshop organized under Vande Ganga Water Conservation Campaign in Dausa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: csr, workshop, organized, vande ganga, water conservation, campaign, dausa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved