दौसा। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के 47वें जन्म दिवस के अवसर पर 7 सितंबर को दौसा में राजेश पायलट स्मारक, जीरोता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सचिन पायलट, सांसद मुरारी लाल मीणा, और भरतपुर सांसद संजना जाटव द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक मांगीलाल मीना, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज अवाना, सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश गोठवाल, उमाशंकर बनियाना, मोइन खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजेंद्र गुर्जर, रोहिताश बंसीवाल, हेमराज सिंह बैरवा, और कृष्णा जीरोता सहित कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह आयोजन पायलट के सामाजिक कार्यों को सम्मानित करने और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया जा रहा है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope