दौसा। मेहन्दीपुर बालाजी पुलिस ने शनिवार को ब्लाइन्ड मर्डर का खुलासा किया है। इस कड़ी में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क पर पटकने वाले तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 7 बजे एनएच-21 से पाडली को जाने वाली सडक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। लाश उल्टी अवस्था में पडी हुई मिली, जिसके शरीर पर अण्डरवियर के अलावा कोई कपडा पहना हुआ नही था। उम्र 30-35 साल, दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में R.S व सीने के पास बांयी तरफ अग्रेजी में R गुदा हुआ था। सिर पर छोटे काले बाल तथा गोल चेहरा एवं चेहरे पर हल्की दाढी मूंछ एवं दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा पहना था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके काफी लोग एकत्रित थे, लेकिन लाश की पहचान नहीं हो सकी।
मृतक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे। जिससे लाठी डण्डों से मारपीट कर हत्या का मामला प्रतीत हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आस पास लोगों से गोपनीय जानकारी की गयी व सन्दिग्ध गतिविधियों की सूचना एकत्रित की।
साइबर सैल की सहायता से हत्या के आरोपी राजेन्द्र मीना पुत्र रामफूल मीना निवासी पाडली, छोटलाल पुत्र घमलुराम मीना निवासी पाडली, रामअवतार पुत्र दल्लाराम मीना निवासी कोहरी तालचिढा हाल पाडली को गिरफ्तार किया गया है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope