• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आमजन को मिले बेहतरीन व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं : सत्यानी

The common people should get the best and accessible health services: Satyani - Churu News in Hindi

-जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया सरदारशहर में अस्पताल का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश


चूरू।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिले के सरदारशहर में उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतरीन व सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। लोगों को दवाओं एवं जांच आदि के लिए अनावश्यक परेशान न होना पड़े। अस्पताल में आने वाले मरीजों को निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा सहित चिकित्सकीय सलाह नियमित व सुचारू रूप से मुहैया हों।

जिला कलक्टर सत्यानी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर कहा कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए तथा आने वाले मरीजों व आमजन को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए अस्पताल को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें। परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए गार्ड लगाया जाए तथा एंबुलेंस व्यवस्था पर ड्राईवर नहीं होने पर वैकल्पिक तौर पर प्रबंध किया जाए।

उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित व बेहतरीन लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्डों, चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण व जांच आदि का अवलोकन किया तथा आमजन से संवाद किया। उपस्थित मरीजों ने बताया कि दवा, जांच व चिकित्सकीय परामर्श नियमित व समयबद्ध ढंग से मिल रहा है।

बीसीएमओ डॉ विकास सोनी ने अस्पताल व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने शहर में जाम आदि स्थितियों के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एसडीएम मीनू वर्मा ने उपखंड स्तर पर समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश शर्मा, पीएमओ डॉ चंद्रभान, रघुनंदन शर्मा सहित चिकित्सकीय स्टाफ व आमजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The common people should get the best and accessible health services: Satyani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, district collector, pushpa satyani, sardarshahar, sub district hospital, inspection, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved