चूरू। प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को ज्ञापन देकर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग प्रशिक्षक लगाए जाने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों में योग प्रशिक्षक लगाए जाने के निर्देश प्रदान किए थे लेकिन अन्य जिलों में विज्ञापन करने के बावजूद चूरू जिले में अभी तक किसी प्रकार की भर्ती आमंत्रित की गई है।
स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई संतोषजनक जवाब भी मिल रहा है। ज्ञापन में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों को रोजगार तथा आमजन के स्वास्थ्य के हित में तत्काल जिले में योग प्रशिक्षकों की भर्ती कराने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन देने वालों में अमित भाटी, रोहन वर्मा, अभिषेक, सुनिल सैनी, रवि, विक्रम, योगेन्द्र सिंह मेड़तिया, आदि शामिल थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
किसान मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
जेल में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन
Daily Horoscope