• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑनलाइन गैंबलिंग कर ठगी करते 25 व्यक्ति गिरफ्तार : 10 लैपटॉप, 52 मोबाइल बरामद

25 people arrested for cheating online gambling: 10 laptops, 52 mobiles recovered - Churu News in Hindi


चूरू । थाना सरदारशहर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई कर ऑनलाइन गैंबलिंग के द्वारा ठगी करते हुए 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 लैपटॉप मय चार्जर, 52 मोबाइल, 3 हिसाब के रजिस्टर, 12 पासबुक, 44 चेक बुक और एक इनवर्टर मय बैटरी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अधिकतर छत्तीसगढ़ और हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा एवं सीओ नरेंद्र कुमार कि सुपरविजन में अभियान चलाया हुआ है। रविवार को थानाधिकारी सरदारशहर सतपाल विश्नोई एवं डीएसटी प्रभारी गिरधारी सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में ऑनलाइन गैंबलिंग का रैकेट चला लोगों से ठगी कर रहे 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे देते हैं ठगी को अंजाम :

गिरफ्तार अभियुक्तों का एक गिरोह है। एक बड़ी जगह लेकर समूह के रूप में लैपटॉप एवं मोबाइलों से फेयरप्ले गेम का झांसा देकर टारगेट को गेम से बाहर कर इनके द्वारा बताए गए खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं। उसके बाद अपने व जानकार के खातों में रुपए ट्रांसफर कर विड्रोल करवा लेते हैं।

इन्हें किया गिरफ्तार :

आशु राव (19), पुरूषोतम गोड़ (25), उदय कुमार (19), राजकुमार देवागंज (24), राकेश कुमार लोधी (25), कमल साहू (19), रवि तेली (24), गुलजीत सिंह (24) निवासी भिलाई जिला दूर्ग राज्य छतीसगढ, राहूल कौशिक (20) निवासी जिन्दा जिला कबीरधाम छतीसगढ, गोपी लोधी (21) निवासी साहरपुर लोहारा जिला कबीरधाम छतीसगढ, नारद लोधी (19) निवासी लखतपुर जिला बिलासुपर छतीसगढ, आदित्य गोड़ (23) निवासी बन्धेला तेलूकोन जिला महासुमून छतीसगढ, गंगाधर गडरिया (20) निवासी भिन्धरा जिला बालोत छतीसगढ, अमर ठाकूर निवासी गबली जिला बालोतरा छतीसगढ, विनोद प्रजापत निवासी सेखपुर जिला फतेहबाद हरियाणा, रवि मेघवाल (22) निवासी मेहूवाला जिला फतेहबाद हरियाणा, पवन नाई (18) निवासी सुलेखेड़ा जिला फतेहबाद, मुकेश सिंह मेघवाल (19) निवासी चाहरवाला जिला सिरसा हरियाणा, अजय सिंह धाणक (22) निवासी चाहरवाला जिला सिरसा हरियाणा, साहिल जाट (21) निवासी जमाल जिला सिरसा हरियाणा, अनिल जाट (21) निवासी मेहूवाला फतेहबाद हरियाणा, विक्रम कुमार सिंह (23) निवासी शंकरपुर जिला मधूबनी बिहार, अजीत कुमार यादव (20) निवासी गोसपुर ब्लोक जिला भैंसाली बिहार, कुलदीप शेखावत (22) निवासी बीकानेर एवं ललित जाट (20) निवासी भटू फतेहबाद हरियाणा को गिरफतार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-25 people arrested for cheating online gambling: 10 laptops, 52 mobiles recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: online gambling, laptop, mobile, police station sardarshahar, digant anand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved