चूरू। जिले के भालेरी थानांर्तगत गांव कोटवाद ताल में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला और उसकी दो संतानों के शव गांव के खेत में बने झोपड़े में मिले। सूचना मिलने पर लोग सकते में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी केसर सिंह और भालेरी थाना पुलिस ने तीनों शवों को गांव की पीएचसी में रखवाया। मृतकों की पहचान प्रमोद कंवर (43), उसकी बेटी नीतेश कंवर (20) तथा छोटी बेटी नवीन कंवर (18) के रूप में हुई। पुलिस प्रथमदृष्टया सामूहिक खुदकशी का मामला मान रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार प्रमोद कंवर के पति को अभी कुछ ही दिन पहले व्यापार में घाटा लगा था। इसके बाद उसे अपना खेत बेचना पड़ा। इधर साथ ही मृतका के पति को कैंसर रोग था। बुरी तरह से आर्थिक और मानसिक परेशानी से घिरे इस परिवार ने अंतत: जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। तीनों का गांव कोटवाद ताल की पीएचसी में ही पोस्टमार्टम करवाया गया।
जयपुर में डेबिट कार्ड बदलाकर ठगे 40 हजार रुपए
जयपुर में दो पक्षों में चाकूबाजी, एक दुकानदार की मौत, एक घायल
जयपुर में नाबलिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपित अध्यापक गिरफ्तार
Daily Horoscope