|
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (IPSC) फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-14 बालिका वर्ग) का शानदार उद्घाटन समारोह सोमवार को सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में हुआ। इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से चार टीमों हिस्सा ले रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव और प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूलों की टीमों ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक भाषण से युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबू लाल शिवरान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें शामिल हैं:
संस्कार वैली स्कूल, भोपाल (मध्य प्रदेश)
मॉडर्न स्कूल, बारहखम्भा रोड, नई दिल्ली
सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़
हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट (तेलंगाना)
उद्घाटन मैच और निर्णायक मंडल
सोमवार को खेले गए उद्घाटन मैच में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने संस्कार वैली स्कूल भोपाल (मध्य प्रदेश) को 3-0 से मात दी।
प्रतियोगिता में IPSC ऑब्जर्वर लोकेश बुनकर हैं, जबकि रेफरी का कार्य सोहन लाल मेघवाल, राधेश्याम तेली और मनोहर सिंह कुमावत कर रहे हैं। स्कूल के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक चंद्र प्रकाश गोयल इस टूर्नामेंट के संयोजक हैं। यह टूर्नामेंट 25 जून तक चलेगा।
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
विंबलडन 2025 : इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, पोलैंड को दिलाया पहला महिला सिंगल्स खिताब
भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले इस क्रिकेटर की प्रतिभा दिलीप कुमार ने पहचानी थी
Daily Horoscope