• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अशोक गहलोत सरकार के जंगलराज में अपराधों की राजधानी बना राजस्थान - डॉ. सतीश पूनिया

Rajasthan has become the capital of crimes in the jungle rule of Ashok Gehlot government - Dr. Satish Poonia - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रतापगढ़ जिले के केसुंदा पहुंचकर विकास (बंटी) आंजना के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और राज्य सरकार से परिजनों की सभी मांगें मानने और हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

सतीश पूनियां ने बंटी के माता-पिता व उनकी नन्हीं सी बेटी से मुलाकात की, उन्होंने कहा कि नन्हीं सी बेटी के सिर से पिता का साया इसलिए उठ गया क्योंकि इसके पिता बंटी सच्चे गौ रक्षक थे और कांग्रेस के जंगलराज में रह रहे थे।

सतीश पूनियां केसुंदा पहुंचकर बंटी की माताजी से मिले तो वह बिलखती हुई कहती हैं कि हमारी कोई नहीं सुन रहा तो यह व्यथा सुनकर पूनियां की आंखें भर गई, लेकिन कांग्रेस सरकार की संवेदनाएं अभी भी मरी हुईं हैं।

विकास (बंटी) आंजना हत्याकांड मामले को लेकर निम्बाहेड़ा में चल रहे धरना को संबोधित करते हुये सतीश पूनियां ने कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह भूल कर रहे हैं कि बंटी की हत्या महज किसी एक व्यक्ति की हत्या है, विकास प्रजापत की हत्या किसी एक व्यक्ति की हत्या है, यह सिस्टम की हत्या तो है ही, लेकिन यह हत्या एक ऐलान है, एक शंखनाद है, एक संकेत है, जो जन-ज्वार के रूप में आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों कांग्रेस के लिये काल बनकर खड़ा होगा, यह मैं आपको भरोसा से कह सकता हूं।

चित्तौड़गढ़ भाजपा की इकाई ने कहा कि हमें संभालने के लिये संबल देने के लिये कोई चाहिये तो मैंने कोई विलंब नहीं किया, लोकतंत्र में विपक्ष का और सच्चे जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता का धर्म यही है कि दुख की घड़ी में जनता और कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहे।

मैं आप सब लोगों का यह आह्वान करने के लिये आया हूं कि एक प्रभावी प्रदर्शन फिर किसी दिन पूरी मजबूती के साथ चित्तौड़गढ व प्रतापगढ़ इकाई दोनों मिलकर करेंगे, ताकि पुलिस और प्रशासन को यह अहसास रहे।

केवल यह एक घटना नहीं है, पूरे राजस्थान में जिस तरह से अपराध का बोलबाला है, हमारे हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में नई पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ गई, वहां कांग्रेस के लोग मिलकर नशे का कारोबार करते हैं।

पूर्वी राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के ही लोग पेपर सरगना बने हुये हैं, दक्षिणी राजस्थान के जिस क्षेत्र में आज जहां मैं खड़ा हूं खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाला दृश्य यहां दिखता है।

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान को अपराधों की राजधानी बनाया है, तो यह हमारा युगधर्म है हम सब लोग मिलकर कांग्रेस के इस अनाचार के खिलाफ इस सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ धरती पर लड़ें, और तब तक लड़ें जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।

राजस्थान के इतिहास में इस तरीके की अराजक, नकारा, निकम्मी और भ्रष्ट सरकार आज तक आई नहीं है, जिसने राजस्थान को अपराधों की राजधानी बना दिया और इस पूरी बारात का अली बाबा 40 चोर का सरगना कोई है तो वो राजस्थान का मुख्यमंत्री है और इस्तीफा देना चाहिए तो राजस्थान के मुख्यमंत्री को देना चाहिए यदि उनमें ईमान और नैतिकता है।

निम्बाहेड़ा मैं इसलिए आया हूं कि यूं तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खाते में 7 हत्याएं रोज लिखी होती हैं और मैं यहां कोई राजनीतिक और सियासी आरोप नहीं लगा रहा।

यह देश का नेशनल क्राइम रिकोर्ड ब्यूरो बताता है कि राजस्थान में 6 हजार से भी ज्यादा हत्याएं हर साल होती हैं, 17 बलात्कार रोज होते हैं, पिछले 04 वर्षों में 8.5 लाख मुकदमे पुलिस थानों में दर्ज होना ये किसी भी सरकार की कानून व्यवस्था की झांकी है, बानगी है।

लेकिन जब सरकार कमजोर होती है तो नीचे का सिस्टम भी कमजोर होता है और सिस्टम इसलिए कमजोर होता है कि यदि आप की छाती पर कुर्सी पर राज करने वाले लोग अनैतिक होते हैं, बेईमान होते हैं, जिनको जनता से कोई सरोकार नहीं होता।

यह लोकतंत्र है इसलिए हो सकता है 50 वोट वाला हार जाए, 51 वोट वाला जीत जाए, इस कांग्रेस पार्टी को पूरा मैनडेट नहीं था, 99 सीटें थी आपको ध्यान में होगा, बीएसपी के लोगों को अनैतिक तरीके से इन्होंने मर्ज किया, 13 निर्दलीयों का समर्थन लिया तो ये जुगाड की सरकार थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan has become the capital of crimes in the jungle rule of Ashok Gehlot government - Dr. Satish Poonia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashok gehlot, dr satish poonia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved