• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेढ़ करोड़ का 10 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

More than 10 quintals of illegal poppy husk worth 1.5 crore seized, one accused arrested - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने बिजयपुर थाना पुलिस के साथ मिल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, 12 बोर गन का एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस एवं पायलेटिंग कर रही एक स्विफ्ट कार जब्त कर पिकअप सवार तस्कर लाल सिंह पुत्र प्रताप सिंह (36) निवासी बडावली थाना कनेर को गिरफतार किया है। जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह के व डीएसपी ग्रामीण शिव प्रकाश के पर्यवेक्षण में पालछा तिराहे पर थानाधिकारी पन्ना लाल, कांस्टेबल रामधन, राहूल, रणजीत व मुकेश एवं जिला स्पेशल टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद, कांस्टेबल सुरेन्द्रपाल, विजय, दीपक व विक्रम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इव दौरान तेजी से आ रही एक स्विफ्ट कार को नाकाबन्दी स्थल से तेजी से निकालने के दौरान बेरिकेट्स के टकराने के बाद उसका चालक उतर कर भाग गया।
कार के पिछे एक पिकअप आ रही थी, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे। पुलिस को देख पिकअप चालक व खल्लासी साईड में बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगे। नजदीक खड़े डीएसटी प्रभारी मुंशी मोहम्मद व पुलिस जाप्ता द्वारा पकडने के लिए नजदीक जाने लगे तो खल्लासी साईड में बैठे व्यक्ति ने भागते हुये पिस्टल व 12 बोर गन से पुलिस जाप्ता को जान से मारने की नीयत से फायर किये।
बचाव के लिए डीएसटी प्रभारी मुंशी मोहम्मद द्वारा भी सरकारी पिस्टल से फायर किये गये। लेकिन रात का समय व आस पास घना जंगल होने से पिकअप चालक व खलासी साईड में बैठा एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल मे भाग निकले। पिकअप में बीच में बैठे तस्कर लाल सिंह राजपूत को पुलिस ने पकड़ लिया। पिकअप के पीछे एक बिना नम्बरी बोलरो गाड़ी और आई, जिनमे भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसका चालक पुलिस को देख बोलेरो को वापस घुमा कर भगा ले गया।
पुलिस ने पिकअप से पकड़े लाल सिंह से पूछताछ की तो उसने पिकअप के खलासी साईड में बैठे व्यक्ति की पहचान उदय लाल गुर्जर पुत्र रतन लाल निवासी पेमाखेड़ा बिजयपुर एवं बोलेरो में बैठे एक का नाम भँवर नायक पुत्र कालु निवासी बड़ावली थाना कनेरा एवं दो अन्य व्यक्ति होना बताया। पुलिस ने मौके पर रोकी पिकअप की तलाशी ली तो उसमें रखे 55 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला एवं 12 बोर गन का एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस मिला।
पिकअप व स्विफ्ट कार सहित कारतूस जब्त कर आरोपी लाल सिंह राजपूत को गिरफतार किया गया। बिजयपुर थाना पर एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस जानकारी के अनुसार मौके से फरार हुआ आरोपी उदयलाल गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-More than 10 quintals of illegal poppy husk worth 1.5 crore seized, one accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, bijaipur, illegal drug smuggling, swift car, pickup, smuggler lal singh, badavali, kaner, arrested, illegal substance, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, crime news in hindi, crime news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved