बूंदी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को नगर परिषद सभागार में ओडीएफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभापति महावीर मोदी की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला के दौरान एसआरजी पूनम जोशी ने पार्षदों और कर्मचारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्रों की कच्ची बस्तियों मे जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बहुत से वार्ड ऐसे हैं, जहां शौचालय नहीं है और लोग खुले में शौच जा रहे है। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद भी अपने क्षेत्र में घुमकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय बनाने के लिए 12 हजार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। वहीं सभापति महावीर मोदी ने कहा कि घरों में शौचालय बन जाने से कई बीमारियां भी नहीं होगी और महिलाओं को खुले में शौच के लिए भी नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर आयुक्त दीपक नागर, एईएन अरुणेश शर्मा, जेईएन जोधराज मीणा, पार्षद नुरुद्दीन, प्रेमप्रकाश जांगिड़, राजेश भोरगढ़िया, संजय भुटानी, संदीप शर्मा, करण शंकर सैनी, गौरव वर्मा, हरिओम सैनी, नाजमीन और भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेन्द्र जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope