• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीकानेर में सम्पन्न हुई स्व. कुशाल चंद व्यास स्मृति द्वितीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता

Late Kushal Chand Vyas Memorial Second District Level Chess Competition concluded in Bikaner - Bikaner News in Hindi

-224 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विभोर चोपड़ा ने सीनियर वर्ग में मारी बाजी


बीकानेर।
स्व. कुशाल चंद व्यास स्मृति द्वितीय जिला स्तरीय ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन शनिवार को बेसिक पीजी कॉलेज में हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने आयोजकों को सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शतरंज न सिर्फ खेल है, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और समय प्रबंधन का भी पाठ पढ़ाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से आगे बढ़ने का आह्वान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यदि विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से शतरंज जैसी बौद्धिक प्रतियोगिताएं कराई जाएं तो विद्यार्थियों में निर्णय क्षमता और सोचने की शक्ति का विकास होता है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने कहा कि बीकानेर ने साइक्लिंग, निशानेबाजी के बाद अब शतरंज के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को खिलाड़ियों के लिए भविष्य संवारने का मंच बताया।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर डॉ. मनोज जोशी ने प्रतियोगिता में बेटियों की भागीदारी को सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा कि बेटियां खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।

शिक्षाविद रामजी व्यास ने स्व. कुशाल चंद व्यास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे उत्कृष्ट शतरंज खिलाड़ी और प्रशिक्षक थे। उनकी स्मृति में यह आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

आयोजन प्रभारी शिवकुमार व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के चारों वर्गों में विजेताओं को 5100 से 500 रुपये तक की पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही सब जूनियर वर्ग के सभी प्रतिभागियों को चेस बोर्ड प्रदान किए गए।

उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 224 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुकाबले सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व महिला वर्ग में खेले गए।

एडवोकेट अजय कुमार व्यास ने आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों व अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान निर्णायक दल, व्यवस्थापकों व अन्य सहयोगियों का भी सम्मान किया गया।

यह रहे प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बुलाकी दास हर्ष के अनुसार सीनियर वर्ग में विभोर चोपड़ा ने 7 में से 6 अंक लेकर खिताब जीता। ऋषि मूंधड़ा व बजरंग लाल प्रजापत ने 6-6 अंक अर्जित किए, लेकिन प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान पाया। मोहन सिंह व कपिल पवार 5-5 अंकों के साथ क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर रहे।

सब जूनियर वर्ग में दक्ष सिंह ने सभी सात मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान पाया। मानवेंद्र सिंह, कुशल विधानी व एकलव्य गोस्वामी ने 6-6 अंक लेकर क्रमशः दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। चेतन खत्री 5.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ शातिर का पुरस्कार ओम कच्छावा, सबसे छोटे खिलाड़ी का सम्मान चित्रांश पालीवाल को, नेत्रहीन वर्ग में योगेश चुनवाल तथा सर्वश्रेष्ठ बालिका शातिर के रूप में नव्या व्यास को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में क्यूबेशन कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के चंद्रेश हर्ष, सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध, पूर्व कुलपति डॉ. रविंद्र मंगल, यशपाल गहलोत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Late Kushal Chand Vyas Memorial Second District Level Chess Competition concluded in Bikaner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, chess competition, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved