बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोतरी करके 6 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि वीसीआई द्वारा बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम के अंत में पहले 6 माह की इंटर्नशिप को 12 माह की अवधि का कर दिया है। राजस्थान सरकार ने वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के प्रत्येक विद्यार्थी को 3500 रुपए मासिक इंटर्नशिप भत्ता स्वीकृत किया है। आईसीएआर द्वारा 2500 रुपए की दर के बाद अब इंटर्नशिप भत्ता 6 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने वेटरनरी विश्वविद्यालय को इसके लिए 14.40 लाख रुपए राशि मंजूर की है।
आईसीएआर के सहायक महानिदेशक (शिक्षा नियोजन एवं गृह विज्ञान) नई दिल्ली ने विश्वविद्यालय सुद्दढ़ीकरण एवं विकास (विद्यार्थी रेडी) मद में इस आशय की मंजूरी का पत्र भेजा है। कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि विद्यार्थियों की उद्यम कुशलता को विकसित करने के लिए इन्हें प्लांट प्रशिक्षण/इंटर्नशिप के लिए यह भत्ता सहायक होगा। इस योजना से वेटरनरी छात्र-छात्राएं स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे।
काशी में पीएम मोदी, मिनी रोड शो में लोगों से की मुलाकात, क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा दिया
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
राहुल ,खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी
Daily Horoscope