• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना : किसानों को मिले अनुदानित हाइब्रिड मक्की के बीज ने दिया धोखा, 90 प्रतिशत फसल उग नहीं पाई, किसानों को हजारों का नुकसान

Mukhyamantri Krishak Saathi Yojana: Farmers got subsidized hybrid corn seeds which deceived them, - Bhilwara News in Hindi

प्रकाश चपलोत जैन, भीलवाड़ा। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा लगभग दो महिने पूर्व भीलवाड़ा जिले के सैकड़ो किसानो को अपने खेतो मे बोने हेतु राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा उत्पादित हाईब्रिड मक्की के बीज डीएचएम 121 का निशुल्क वितरण किया गया। लगभग दो महिने बीत जाने के बाद भी अब तक हाईब्रिड मक्की की फसल खेतो मे पुरी तरह उग नही पाई है। कई किसानो के खेतो मे तो जितनी फसल बोई गई है, उसकी 10 प्रतिशत फसल भी उग नही पाई है। किसानों का कहना है कि राजस्थान स्टेट सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उत्पादित हाइब्रिड मक्की डीएचएम 121 की क्वालिटी सही नहीं है। बीज खराब है, जिसके चलते किसानों को हकाई, जुताई, बुवाई, तथा खाद पर खर्च किया गया हजारो रूपया बेकार चला गया है। भारतीय किसान संघ के सुवाणा तहसील सहमंत्री देवीलाल सेवदा ने बताया कि सुवाणा क्षेत्र के लगभग दो सौ के करीब किसानों ने हाइब्रिड मक्की डीएचएम 121 की बुवाई की थी।
ज्यादातर किसानो के खेतो मे यह मक्की पुरी तरह उग नही पाई है। किसानों को हजारो रूपयो का आर्थिक नुकसान हुआ है। भारतीय किसान संघ मांग करता है कि किसानों को बीज निगम या राजस्थान सरकार उचित मुआवजा दे। किसान संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रूपाहेली ने बताया कि इस संबंध मे किसान संघ के मंत्री प्रकाश चंद्र ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर राजस्थान बीज निगम द्वारा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत उपलब्ध कराये गये मक्की के बीज की जांच की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
जिस पर कृषि विभाग के अधिकारी दिनेश पंवार एवं ग्राम सेवक रामजीवन ने दिनांक 10 सितंबर 2025 को किसानो के खेतो पर जाकर फसल की जांच की और पाया कि किसानों को इस बीज से नुकसान हुआ है। किसानों द्वारा बोई गई, मक्की के बीज का लोट लगभग 25 फरवरी- 31-1738 पी -28, पेकिंग दिनांक अप्रैल 2025 एवं मार्च 25-01-1738 पी -40, पेकिंग अप्रैल 2025 लिखा हुआ है।
बीज निगम द्वारा किसानों को दी गई पांच किलो की प्रत्येक थैली के ऊपर लिखा हुआ है कि बीज की अंकुरण क्षमता न्युनतम 90 प्रतिशत है। भौतिक शुद्धता न्यूनतम 98 प्रतिशत है तथा बीज थाईराम नामक रसायन से उपचारित किया गया है, थैली पर टेग नम्बर सीबी 000038304 तथा सीबी 000015154 लिखा हुआ है। लेबल नम्बर 264157 है। किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mukhyamantri Krishak Saathi Yojana: Farmers got subsidized hybrid corn seeds which deceived them,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prakash chaplot jain, bhilwara, chief minister krishak saathi yojana, agriculture department, free hybrid corn seeds, dhm 121, rajasthan state seeds corporation limited, farmers, sowing, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved