|
भीलवाड़ा। शीतलगच्छ परम्परा की श्राविकाओं के एकजुट होकर संघ समाज के हित में कार्य करने के लिए गठित शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन महिला मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। इस कार्यकारिणी की घोषणा काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में विराजित शासन प्रभाविका राजस्थान प्रवर्तिनी परम पूज्य गुरूणी मैया श्री यशकंवरजी म.सा. की सुशिष्या पोरवाल चन्द्रिका महासाध्वी पूज्य मनोहरकंवरजी म.सा. आदि ठाणा 8 के सानिध्य में आयोजित मण्डल की बैठक में की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे महान संतो के गुणों से हम परिचित हो सके ओर उनके आर्दशों को जीवन में अंगीकार कर सके इसी लक्ष्य से शीतल गच्छ गुरूणी प्रोत्साहन मण्डल का गठन किया गया है। बैठक में घोषित शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन महिला मण्डल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष रेखा नानेचा,कार्याध्यक्ष नीता बाबेल, सचिव राखी खमेसरा, कोषाध्यक्ष मैना बापना, संरक्षिका मंजू पोखरना, उमा आंचलिया, मार्गदर्शिका बलवीर चौरड़िया को मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी में प्रमुख सलाहकार मंजू बापना और लाड़ मेहता,उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, वंदना लोढ़ा,रेखा चौधरी, वयावच्च अध्यक्ष नीतू चोरड़िया,सह सचिव कांता जैन ,रानी संचेती,सह कोषाध्यक्ष पद पर रेखा डागा, अंगूरबाला पीपाडा,मीनाक्षी चौधरी,शिक्षा मंत्री पद पर शकुंतला खमेसरा,सुनीता बोरदिया, हेमलता खेराड़ा, प्रमिला कोचेटा, संगठन मंत्री रुचि बापना,विमला सिसोदिया, वयावच्च मंत्री अलका नाहर,निकिता बंब, विहार सेवा समिति में अलका डोशी, सुनीता गांधी को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मण्डल की कई बहने उपस्थित थी ।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत: सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, विल जैक्स चमके
यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमला: रूस ने दी सफाई, कहा- नहीं था निशाना
बिहार : महागठबंधन की बैठक में समन्वय समिति बनाने का निर्णय, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व
Daily Horoscope