• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन महिला मण्डल की कार्यकारिणी गठित

Executive committee of Sheetal Gachh Yash Guruni Protsahan Mahila Mandal constituted - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। शीतलगच्छ परम्परा की श्राविकाओं के एकजुट होकर संघ समाज के हित में कार्य करने के लिए गठित शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन महिला मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। इस कार्यकारिणी की घोषणा काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में विराजित शासन प्रभाविका राजस्थान प्रवर्तिनी परम पूज्य गुरूणी मैया श्री यशकंवरजी म.सा. की सुशिष्या पोरवाल चन्द्रिका महासाध्वी पूज्य मनोहरकंवरजी म.सा. आदि ठाणा 8 के सानिध्य में आयोजित मण्डल की बैठक में की गई।

नवकार महामंत्र आराधना से शुरू कार्यक्रम में प्रखर वक्ता साध्वी ज्योतिप्रभाजी म.सा. ने मण्डल की नवगठित कार्यकारिणी के प्रति मंगलभावना व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह हम अपने बच्चों को अपनी पारिवारिक विरासत के बारे में बताते है उसी तरह मण्डल की सदस्यों को अपने परिवारों की नई पीढ़ी को शीतल गच्छ की गौरवमय परम्परा के बारे में बताना होगा ताकि वह स्वयं को इस परम्परा का श्रावक-श्राविका मान गौरव की अनुभूति करें। हमारे परिवारों के सभी सदस्यों को शीतल परम्परा के युग प्रधान आचार्य शीतलदासजी म.सा., गुरू वेणीचंदजी म.सा., मोहनलालजी म.सा.,महासाध्वी यशकंवरजी म.सा. जैसे संत-साध्वियों के प्रेरणादायी संयम जीवन के बारे में जानकारी देने का कार्य इस महिला मण्डल को करना है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र में जिनशासन को आगे बढ़ाने वाले कई महान गुरू भगवन्त हुए लेकिन आज उन्हीें के गुणों की संयम सौरभ,ज्ञान दर्शन चरित्र तप से हम अनभिज्ञ हो रहे है।
ऐसे महान संतो के गुणों से हम परिचित हो सके ओर उनके आर्दशों को जीवन में अंगीकार कर सके इसी लक्ष्य से शीतल गच्छ गुरूणी प्रोत्साहन मण्डल का गठन किया गया है। बैठक में घोषित शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन महिला मण्डल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष रेखा नानेचा,कार्याध्यक्ष नीता बाबेल, सचिव राखी खमेसरा, कोषाध्यक्ष मैना बापना, संरक्षिका मंजू पोखरना, उमा आंचलिया, मार्गदर्शिका बलवीर चौरड़िया को मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी में प्रमुख सलाहकार मंजू बापना और लाड़ मेहता,उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, वंदना लोढ़ा,रेखा चौधरी, वयावच्च अध्यक्ष नीतू चोरड़िया,सह सचिव कांता जैन ,रानी संचेती,सह कोषाध्यक्ष पद पर रेखा डागा, अंगूरबाला पीपाडा,मीनाक्षी चौधरी,शिक्षा मंत्री पद पर शकुंतला खमेसरा,सुनीता बोरदिया, हेमलता खेराड़ा, प्रमिला कोचेटा, संगठन मंत्री रुचि बापना,विमला सिसोदिया, वयावच्च मंत्री अलका नाहर,निकिता बंब, विहार सेवा समिति में अलका डोशी, सुनीता गांधी को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मण्डल की कई बहने उपस्थित थी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Executive committee of Sheetal Gachh Yash Guruni Protsahan Mahila Mandal constituted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: executive, committee, sheetal, gachh, yash, guruni protsahan, mahila mandal, constituted, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved