भीलवाड़ा। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी 07 सितंबर शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का जन्मदिवस शहर के श्री रामधाम गौशाला में गायो को हरा चारा एवं लापसी खिलाकर मनाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी सदस्य राजेश चोधरी ने सर्किट हाउस मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले के प्रत्येक पंचायत पर कांग्रेस कार्यकर्ता पायलट का जन्मदिवस मनाएंगे। साथ ही मुख्य कार्यक्रम श्री रामधाम गौशाला मे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर होगें। इनके साथ ही जिले के संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगें।
प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम में नेताप्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक ने कहा कि शहर की सडको पर गायो का जमावड़ा रहता है, शहर विधायक अशोक कोठारी ने चुनाव से पूर्व शहर की जनता से वादा किया था कि शहर की सड़को पर एक भी निराश्रित गौवंश नही रहेगा। मगर आज भी शहर की सड़को पर सैकडो की संख्या मंे निराश्रित गौवंश मौजूद है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
पारीक ने यह भी कहा कि आगामी नगर निगम के चुनाव में अगर शहर की जनता कांग्रेस का महापौर चुनती है तो शहर में निराश्रित गायों की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर,मंजू पोखरना,मधु जाजू,मोहम्मद याकूब,जीपी खटीक,उस्मान पठान,वसीम पठान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope