• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेक्टर-13 में ग्रिड सब स्टेशन लगने से उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली: डॉ. सुभाष गर्ग

With the installation of grid sub station in Sector-13, consumers will get uninterrupted electricity: Dr. Subhash Garg - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर इलेक्ट्रिीसिटी सर्विसेज लिमिटेड (बीईएसएल) द्वारा शहर के सेक्टर-13 में लगाए गए 33/11केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन का सोमवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की। इस ग्रिड सब स्टेशन को चालू होने से क्षेत्र के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई उपलब्ध हो सकेगी।

लोकार्पण के बाद डॉ. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत ग्रिड सब स्टेशन की कमी की वजह से आए दिन उपभोक्ताओं को अनियमित बिजली सप्लाई की समस्या से जूझना पड रहा था। लेकिन, नगर विकास न्यास द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर करीब 3 करोड रूपए की लागत से ग्रिड सब स्टेशन तैयार कर चालू कराया गया है। इस अवसर पर बीईएसएल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी आकाश सक्सैना ने बताया कि 2134 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने इस जीएसएस से 6 हजार प्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस ग्रिड सब स्टेशन से सेवर कस्बे , सैंट्रल जेल, एमईएस, सरसों अनुसंधान केन्द्र, मेडिकल कॉलेज, सीजीआई कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सेवर आर्मी कैम्प, टैक्नोलॉजी पार्क, बीएस पब्लिक स्कूल, मानव भारती स्कूल, टाटा मोटर्स, जैन मंदिर, पदम विहार, एसपीजेड आदि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, डॉ. दयाचन्द पचौरी, दीनदयाल जाटव, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बिलौठी, डॉ. लोकपाल सिंह, प्रेमवीर सिंह, पार्षद अनिल, सतीष सोगरवाल लालसिंह, समुन्द्र सिंह, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा एवं बीईएसएल के टेक्नीकल हैड अनोमित्रा ढाली, कोडी वैंकेटेष्वरन ,प्रभात, क्षितिज मिश्रा, पीआरओ सुधीर प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-With the installation of grid sub station in Sector-13, consumers will get uninterrupted electricity: Dr. Subhash Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, 33-11kv electricity grid sub-station, bharatpur electricity services limited besl, sector-13, inauguration, dr subhash garg, minister of state, technical education, ayurveda, municipal corporation mayor, abhijeet kumar, electricity supply, consumers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved