भरतपुर। शहर में सोमवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो देखते ही देखते बारिश में बदल गई। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ मौसम सुहाना हो गया। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी और लोग गर्मी से परेशान थे। इस झमाझम बारिश के होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक होने के कारण अब आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश के बदस्तूर जारी रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार शाम 4 बजे के बाद आसमान में बादल छाने लग गए थे। आसमान में छाए बादलों के बाद शुरुआत में तेज हवाएं चली। इसके बाद अनेक जगह पर अच्छी बारिश हुई। शहर में भी कई जगहों पर हल्की तथा कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई, जबकि आसपास के गांव में भी अनेक जगहों पर अच्छी बारिश होने का समाचार है।
किसानों का कहना है कि इसी तरह दो-तीन बार और बारिश हो गई तो खरीफ की फसल की बुवाई शुरू हो जाएगी, लेकिन इस बारिश से किसानों के चेहरे जरूर खिल गए हैं क्योंकि अब बारिश का दौर जारी रहेगा जिसके चलते समय पर खरीफ की फसल की बुवाई हो जाएगी।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope