भरतपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअल समारोह के माध्यम से पीएम ने संवाद किया जिसका लाइव प्रसारण जिला स्तर पर एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में किया गया तथा सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर समारोह आयोजित हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड भरतपुर में कार्यक्रम महारानी श्री जया कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया । जिसमें लाभार्थियों ने भाग लिया । प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनकर लाभार्थी बेहद खुश नजर आए । लाभार्थियों ने कहा कि हमें केंद्र सरकार की योजनाओं से बेहद लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं कई किसानों ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें अभी और भी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री किसानों के लिए जिस तरह कार्य कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में अभी वह बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ,सांसद रंजीता कोली सहित संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope