भरतपुर। आयुर्वेद एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेकों घोषणाएं की हैं। इनमें प्रमुख रूप से फुलवारा और मौरोलीकलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारा में औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र, मौरोली कलां और फुलवारा में 33 केवी का जीएसएस एवं रीको आरबीएम रोड पर आरओबी के लिए 50 करोड़ रुपए की घोषणा शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई इन घोषणाओं पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने उनका आभार व्यक्त किया है। डॉ. गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यूनानी चिकित्सा का विस्तार के लिए भरतपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रेजिमेंटल हाजमा थेरेपी केंद्र खोलने की घोषणा भी की है। इसके अलावा कातिनों के प्रशिक्षण के लिए खादी ग्रामोद्योग द्वारा प्रशिक्षण केंद्र, मानसिक विमंदित महिलाओं के लिए पुनर्वास केंद्र की भी घोषणा की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि भरतपुर के लोहागढ़ किला एवं सुजान गंगा नहर के जीर्णाेद्धार संरक्षण एवं विकास कार्य के लिए डीपीआर बनवाने की भी मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है। पीपला में स्थाई चौकी खोलने के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope