• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुम्हेर तहसील को डीग जिले में शामिल करने के विरोध में दिए ज्ञापन

Memorandum given against inclusion of Kumher tehsil in Deeg district - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। कुम्हेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रताप सिंह महरावर, अध्यक्ष विजय सिंह प्रधान सांतरुक और संरक्षक भगवान सिंह यादव सरपंच के नेतृत्व में संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिए। इनमें कुम्हेर तहसील को नवसृजित डीग जिले में शामिल नहीं करने का आग्रह किया गया है।
प्रतापसिंह महरावर ने बताया कि कुम्हेर तहसील के गांवों से भरतपुर से दूरी कम है। डीग में शामिल करेंगे तो दूरी अधिक हो जाएगी। भरतपुर से आवागमन के साधन भी पर्याप्त हैं। जबकि डीग के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। भरतपुर के लिए रेल सुविधा भी कुम्हेर के कई गांवों से है। डीग के लिए कोई रेल सुविधा नहीं है। भरतपुर का बाजार बड़ा है। रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए नजदीक होने से बाजार में गांव के लोगों का जाना आना रहता है। अगर डीग में जाएंगे तो दूरी ज्यादा बढ़ेगी। भरतपुर नजदीक होने से विवाह-शादी आदि कार्य का सामान खरीदना हो तो साथ ही कोर्ट-कचहरी और सरकारी कामकाज करके भी ला सकते हैं। डीग में जोड़ दिए गए तो सामान खरीदने तो भरतपुर आना होगा। जबकि कोर्ट कचहरी के लिए अलग से डीग जाना पड़ेगा। इससे दोहरी मार पड़ेगी। कुम्हेर तहसील के सभी गांवों को भरतपुर में ही रखा जाना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में राकेश यादव महरावर, अर्जुन सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह तहसीलदार साबोरा, नारायण सिंह को-आपरेटिव अध्यक्ष साबोरा, समय सिंह सरपंच अजान, मदन सिंह ताखा, रवि शर्मा बोरई, टीटू, बबलू बेलारा, दलवीर सिंह साबोरा, जगबीर सिंह, थान सिंह साबोरा, ओमवीर सिंह, रामवीर सिंह बीरी, सोहन सिंह, रमन पंडित, अभिषेक, हरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, तेजवीर सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, भूदेव डेहरा अमित कुमार, दिगंबर, पूरन, मनोज, प्रेम सिंह, सूरज जितेंद्र, रवि कुमार, वीर सिंह डेहरा, नवल पंडित, गौरव , कृष्ण कुमार, नरेश, सुजान थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Memorandum given against inclusion of Kumher tehsil in Deeg district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kumher, deeg district, pratap singh meharawar, bharatpur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved