• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉ. गर्ग ने पीपला गांव में महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन

Dr. Garg visited the dearness relief camp in Pipla village - Bharatpur News in Hindi

- 5 मार्गों पर शीघ्र चलेंगी सिटी बसें, 90 प्रतिशत ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी करायें पंजीयन -डॉ. गर्ग

भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के पीपला गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन कर प्रगति की जानकारी ली और ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री की 10 फ्लैग शिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक रूप से पंजीयन करायें। उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, आवासीय पट्टे, जॉब कार्ड वितरित किये एवं एक निशक्त बालिका को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई।

कार्यक्रम में डॉ. गर्ग ने कहा कि सभी सरपंचों को चाहिए कि वे आबादी विस्तार के लिए प्रस्ताव भिजवायें ताकि विभिन्न योजनाओें का ग्रामीणों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हम मिल कर भरतपुर को विकास की ओर आगे बढा रहे हैं जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल, विद्युत सप्लाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सडकों के निर्माण को गति दी जा रही है। सडकों के निर्माण में सभी गांवों की सडकों का जीर्णोद्वार अथवा नवीनकरण का कार्य पूरा करा दिया गया है। जो कार्य शेष रहे गये हैं उन्हें आगामी 2-3 माहों में पूरा करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीपला गांव में कन्या महाविद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण कराकर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है तथा जीएसएस स्थापना का कार्य पूरा कराकर नियमित विद्युत सप्लाई प्रारंभ करा दी गई है।

डॉ. गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार भरतपुर संभाग को सर्वाधिक बजट दिया है जिससे भरतपुर का नाम विकास के पन्नों में अंकित हो गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए जल जीवन मिशन योजना को गति दी जा रही है। तब तक पीपला गांव में एक ट्यूवबैल स्वीकृत कर दिया है ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल मिल सके। उन्होंने बताया कि सिटी बस सेवा के लिए 5 मार्ग स्वीकृत किये गये हैं और इन बसों के माध्यम से भरतपुर विधान सभा क्षेत्र का करीब 90 प्रतिशत भाग आवागमन की सेवा से जुड जायेगा। बस शुरु होने से क्षेत्र के मजदूरों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं, युवाओं को आवागमन में आसानी रहेगी तथा महिलाऐं सुरक्षित रूप से भरतपुर आ जा सकेगी।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, सरपंच हरेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच तुहीराम, मुंशी पहलवान, पुष्पेन्द्र शर्मा, योगेश शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Garg visited the dearness relief camp in Pipla village
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr garg visited, the dearness relief camp, pipla village, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved