|
भरतपुर। सोशल मीडिया पर एक बीजेपी पदाधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नशे में चूर होकर डांसर के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 12 अप्रैल 2023 की है, जब जनूथर बाजार की मेला कमेटी द्वारा गणगौर के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल नशे में डांस करते हुए स्टेज पर गिर गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, जब बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो 2023 के अप्रैल महीने का है और इसमें कोई अश्लीलता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रमों में वे लोगों का प्रोत्साहन करने के लिए भाग लेते हैं।
यह घटना स्थानीय और सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। बीजेपी पदाधिकारी के इस व्यवहार पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसमें कुछ लोग इसे सामान्य मानते हैं, जबकि कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope