भरतपुर। महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व और विकास पर जोर देते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिन्दी के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनीता पांडे, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा, और संयोजक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ. राजाराम, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. हरवीर सिंह शामिल थे।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा के विकास पर चर्चा की। उन्होंने आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक के हिन्दी साहित्य के इतिहास को दर्शाते हुए बताया कि हिन्दी अब वैश्विक भाषा बन चुकी है। विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में भी इसकी पहचान मजबूत हुई है।
इस अवसर पर दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के तहत 'महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीए तृतीय वर्ष की नंदिनी सिंह ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की दिवी ने द्वितीय और बीए प्रथम सेमेस्टर की सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा के वैश्विक प्रभाव की सराहना की। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा ने हिन्दी दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं और हिन्दी के निरंतर विकास की बात की। प्रोफेसर डॉ. नरेश चंद्र गोयल ने कहा कि हिंदी दिवस हर दिन होता है, क्योंकि यह भाषा हमारे जीवन का हिस्सा है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन और आभार प्रकट करते हुए प्रोफेसर डॉ. राजेश्वरी मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने हिन्दी भाषा के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम दर्शाया।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope