• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिन्दी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर की भाषा है - दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता

Bharatpur.  Hindi is not only a national language but also an international language - Speech competition under Diver Vijay Smriti program - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व और विकास पर जोर देते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिन्दी के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनीता पांडे, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा, और संयोजक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ. राजाराम, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. हरवीर सिंह शामिल थे।

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा के विकास पर चर्चा की। उन्होंने आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक के हिन्दी साहित्य के इतिहास को दर्शाते हुए बताया कि हिन्दी अब वैश्विक भाषा बन चुकी है। विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में भी इसकी पहचान मजबूत हुई है।

इस अवसर पर दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के तहत 'महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीए तृतीय वर्ष की नंदिनी सिंह ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की दिवी ने द्वितीय और बीए प्रथम सेमेस्टर की सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा के वैश्विक प्रभाव की सराहना की। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा ने हिन्दी दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं और हिन्दी के निरंतर विकास की बात की। प्रोफेसर डॉ. नरेश चंद्र गोयल ने कहा कि हिंदी दिवस हर दिन होता है, क्योंकि यह भाषा हमारे जीवन का हिस्सा है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन और आभार प्रकट करते हुए प्रोफेसर डॉ. राजेश्वरी मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने हिन्दी भाषा के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम दर्शाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur. Hindi is not only a national language but also an international language - Speech competition under Diver Vijay Smriti program
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, hindi, national language, international, language, speech, competition, under, diver, vijay smriti, program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved