• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा - प्रेमिका और उसके पति ने हत्या कर दुर्घटना का रूप देना चाहा, दोनों गिरफ्तार

Blind murder revealed - girlfriend and her husband tried to make it look like an accident by killing, both arrested - Baran News in Hindi

बारां । छीपाबड़ोद थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा-मिंयाड़ा के बीच 6 मार्च को मिले खेडला जागीर गांव निवासी अमर लाल भील के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव खाखरा थाना छबड़ा निवासी मृतक की प्रेमिका गुड्डी बाई (35) और उसके पति बनवारी लाल (40) ने घर बुलाकर हत्या की और बाद में लाश रोड़ पर फेंक हत्या को दुर्घटना का रूप देना चाहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों का 31 मई तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 6 मार्च सुबह गांव गोविंदपुरा-मिंयाड़ा रोड़ पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके पास एक बाइक पड़ी हुई थी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया। मृतक के बेटे सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान मृतक अमरलाल के बेटे सुरेंद्र ने 27 मई को पिता की हत्या होना बता शक गुड्डी बाई भील और उसके पति बनवारी पर जताया।

रिपोर्ट पर पूर्व में दर्ज मर्ग को हत्या की धाराओं में तब्दील कर मामले के खुलासे के लिए एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन व सीओ पूजा नागर के सुपरविजन में एसएचओ चंद्रप्रकाश यादव एवं साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह की विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दंपति गुड्डी बाई और बनवारी लाल को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की। घटना स्वीकार करते हुए आरोपियों ने बताया कि गुड्डी बाई का पीहर व मृतक अमरलाल का गांव खेडला जागीर ही है। दोनों के बीच शादी से पहले अवैध संबंध थे। इसी बीच गुड्डी बाई की शादी खाखरा निवासी बनवारी भील से हो गई। इसके बाद दोनों के बीच संबंध खत्म हो गए। करीब 1 साल पहले अमर लाल ने गुड्डू बाई से वापस संबंध बनाने के लिए अपने काका ससुर की लड़की की शादी गुड्डी बाई के बेटे अनिल भील से करवा दी।

शादी की वजह से दोनों के बीच फिर से संबंध बन गए। इन संबंधों का पता गुड्डी बाई के पति बनवारी को चल गया। 5 मार्च गुड्डी बाई ने अमर लाल को को कॉल कर संबंध बनाने के लिए अपने घर बुलाया। घर पर गुड्डी बाई ने अमरलाल के दोनों हाथ पकड़ कर गले पर बैठ गई और बनवारी अमरलाल के ऊपर बैठकर छाती पर मुक्कों से मार मार कर हत्या कर दी।
मृतक की बाइक का मडगार्ड व आगे का वाइजर तोड़ टंकी को भी पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे मौत एक्सीडेंट से होना लगे। उसके बाद दोनों अमरलाल की लाश उसी की बाइक पर रखकर कच्चे रास्तों व जंगल से होते हुए गोविंदपुरा-मियाडा रोड पर फेंक कर चले गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Blind murder revealed - girlfriend and her husband tried to make it look like an accident by killing, both arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: blind murder case, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved