बारां। बारां में गुरुवार को ऐतिहासिक डोल मेले का आगाज हुआ। मेले का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी समाजसेवी उर्मिला जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विशिष्ट अतिथियों में कैलाश पारस ने समारोह में भाग लिया। मेले का उद्घाटन सर्वप्रथम उर्मिला जैन ने फीता काटकर किया। इसके बाद परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर तिरंगा झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्घाटन समारोह के बाद मेला मैदान में आयोजित मंच पर नगर परिषद सभापति कमल राठौर की मौजूदगी में नगर परिषद के पार्षदों ने मुख्य अतिथि का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। अथितियों ने मेले में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए देशभर में विख्यात बारां मेले की जानकारी दी। मुख्य अतिथि उर्मिला जैन ने आम लोगों के सहयोग की भी सराहना की।
मेला 15 दिन तक चलेगा। इसमें हाड़ौती सहित देशभर से लोग भाग लेने के लिए आते हैं। 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में अलग-अलग प्रकार के देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है मेला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope