अलवर। शांति कुंज शिव मंदिर पार्क में तीज उत्सव में महिलाओं ने तीज उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने तीज पर गीत गाए और नृत्य किया। कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक झूले सजाए गए जिसमें कॉलोनियों की महिलाओं ने झूले का आनंद लिया।
शांति कुंज महिला विकास समिति की कार्यक्रम संयोजक अभिलाषा जैन ने सभी को तीज की बधाई दी और इसके सामाजिक और धार्मिक महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में शिखा जैन, कोमल खंडेलवाल, भूमिका जैन, रेखा खंडेलवाल, मिनाक्षी गुप्ता, पूनम गुप्ता, नेहा जैन और संजना भार्गव सहित बहुत सी महिलाओं ने तीज के गीत गाए। कार्यक्रम में नेहा जैन और भूमिका जैन का युगल नृत्य खूब पसंद किया। कार्यक्रम के अंत में अभिलाषा जैन ने सभी का आभार जताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope