अजमेर। राजस्थान कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को अजमेर में कैरम की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। विधायक अनिता भदेल ने फीता काटकर कैरम की टीम इवेंट प्रतियोगिताएं प्रारंभ कराईं।
राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 11 टीमों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शनिवार को फाइनल मैच में जयपुर जिले की टीम ने कप्तान फजल अहमद के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक जिले की टीम को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप जीत ली। फजल अहमद ने टोंक के अंसार को 25-9, 25-15 से और शाहरुख और रेहान ने टोंक के जावेद व फरीद को 20-9, 25-9 से हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंतिम मैच में टोंक के शाहरुख ने जयपुर के मोहम्मद शाहिद को कड़े संघर्ष में हरा दिया। सेमीफाइनल मैचों में टोंक ने कोटा को 3-0 से तथा जयपुर ने जोधपुर को 2-1 से पराजित किया।
सूरज खत्री के अनुसार पुरुषों की सिंगल प्रतियोगिताएं भी शनिवार रात से प्रारंभ हो गई हैं जो रविवार शाम तक चलेंगी। रविवार रात को 7:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी होंगे।
भारत की पाकिस्तान से आर-पार की जंग, एक और हार तोड़ सकती है टी20 विश्व कप जीतने का सपना
दौसा पुलिस लीग (DPL) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों का दौर
हॉकी इंडिया लीग में उठेगा 'हैदराबाद का तूफान'
Daily Horoscope