अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के 806वें उर्स के मौके पर रविवार को
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से दरगाह में चादर पेश कर
देश में अमन, चैन व शांति की दुआ मांगी गई। राहुल गांधी की ओर से चादर
लेकर पीसीसी चीफ सचिन पायलट, कांग्रेस राजस्थान प्रभारी विवेक बंसल, ऑल
इण्डिया कांग्रेस के सचिव देवेंद्र यादव और सांसद रघु शर्मा सहित स्थानीय
नेता दरगाह पहुंचे। गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश करने के बाद राहुल गांधी
की ओर से भेजा गया सन्देश भी पढ़ा गया। संदेश पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने
पढ़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने सन्देश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी देशवासियों को उर्स
की मुबारकबाद देते हुए देश में अमन चैन और शांति बनी रहे इसको लेकर कामना
की। वहीं राहुल गांधी ने संदेश में कहा कि महान सूफी संत गरीब नवाज ने जिस
तरह अपने जीवन में प्यार मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम दिया उसी तरह हमें भी
उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
राहुल गांधी से पूर्व
ख्वाजा के दर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल कल्याण सिंह, सीएम
वसुंधरा राजे और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई राजनेताओं और अन्य
हस्तियों की ओर से चादर पेश की जा चुकी है. प्रधानमंत्री की ओर भेजी गई
चादर को लेकर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आए थे. इस दौरान नकवी
ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया था।
जब तक सीमा पर शांति नहीं होगी, चीन से संबंध सामान्य नहीं होंगे: एस. जयशंकर
तेजस्वी यादव बोले, भाजपा नहीं खोज पा रही विपक्षी एकता की काट
शिखर धवन के मामले में दिल्ली की अदालत ने कहा, बच्चे पर अकेले मां का अधिकार नहीं
Daily Horoscope