फतेहगढ़। थाना वडाली आला सिंह पुलिस ने एक हैरान कर देने वाली घटना में पिता को नाजायज रिवाल्वर दिखाकर जमीन अपने नाम करवाने वाले बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेटे के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल (32 बोर), 4 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा (315 बोर) और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब मनजीत सिंह, जो कि गांव खेड़ी भाई का निवासी है, ने पुलिस को सूचना दी कि उसका छोटा बेटा तलविंदर सिंह जमीन कब्जाने के लिए उसे धमकियां दे रहा था। मनजीत सिंह ने बताया कि उसके पास डेढ़ किलो जमीन है, और तलविंदर सिंह उसे अपनी जिद के चलते धमकाकर अपने नाम करवाना चाहता था। इसके लिए तलविंदर सिंह ने उसे न सिर्फ मारपीट का शिकार बनाया, बल्कि यह भी कहा कि अगर उसने जमीन उसके नाम नहीं करवाई तो वह उसे जान से मार देगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएसपी राज कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में और गहन जांच कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में होंगे शामिल
मीडिया को रोके जाने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा- भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया
Daily Horoscope