• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली से भगाई हुई 'आपदा' आज पंजाब के ऊपर मंडरा रही है : सुनील जाखड़

The disaster that was driven from Delhi is hovering over Punjab today: Sunil Jakhar - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पंजाब की नई शराब नीति मनीष सिसोदिया तैयार कर रहे हैं और इस नई शराब नीति के ड्राफ्ट पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा भी हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एक्साइज मंत्री हरपाल चीमा की अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।

पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''दिल्ली से भगाई हुई आपदा आज पंजाब के ऊपर मंडरा रही है। इसी आपदा के कारण भगवंत मान कुछ दिनों से बेचैन भी हैं और सो भी नहीं पा रहे हैं। बताया जा रहा है उनका ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ है। दिल्ली की शराब नीति के जो मास्टर माइंड थे, उस वक्त के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ के अंदर डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली की लिकर पॉलिसी की तर्ज पर उन्होंने पंजाब में शराब नीति बनाई है। इसी पॉलिसी को लेकर सीएम भगवंत मान के निवास स्थान पर कैबिनेट की बैठक हो रही है और इसको बैठक में अप्रूवल भी किया जाएगा।''

उन्होंने कहा, ''मैं भगवंत मान के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, वहीं मुझे पंजाब के एक्साइज मिनिस्टर हरपाल चीमा की भी चिंता है। मुझे इस बात का यकीन है कि हरपाल चीमा भी नहीं चाहेंगे कि उनका हश्र वही हो, जो दिल्ली में मनीष सिसोदिया का हुआ था। मुझे सारी घटनाक्रम के अंदर आशा की एक किरण दिखाई दे रही है। जिस तरह से दिल्ली की शराब नीति ने दिल्ली के लोगों के सामने अपने आप को कट्टर ईमानदार का दावा करने वाली बेईमानी और पाखंड पर आधारित जो पार्टी थी, उसका असली चेहरा दिल्ली के लोगों के सामने पेश किया। दिल्ली के अंदर उसका जो हश्र हुआ है, मुझे लगता है कि पंजाब के लोग भी आम आदमी पार्टी का हाल भी वहीं करने वाले हैं।''

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) की तत्कालीन सरकार की शराब नीति से जुड़ी कैग रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की तत्कालीन सरकार की नई शराब नीति में कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई थी और दिल्ली सरकार को इससे करीब 2,002.68 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान लगाया गया था।

दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया समेत कई नेता आरोपी बनाए गए हैं। दोनों नेता कई महीनों तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी रह चुके हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The disaster that was driven from Delhi is hovering over Punjab today: Sunil Jakhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunil jakhar, punjab, delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved