चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई, इन सबके बीच अब इस घटना को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं। पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना की निंदा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि इस हमले की जितनी भी आलोचना की जाए, उतनी कम है। कोई भी सिख इस प्रकार की घटिया और डरपोक हरकत नहीं कर सकता, यह हमला सिख समुदाय द्वारा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वाहे गुरु की मेहर से सुखबीर बादल को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में पंजाब में आतंकवादी घटनाओं और हमलों में वृद्धि हुई है। यह किसी से छुपा नहीं है कि जैसे-जैसे अकाली दल में विभाजन हो रहा था, इस प्रकार के हमले की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन इतनी जल्दी यह घटना घटेगी, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था। जाखड़ ने इस हमले की गहन जांच की मांग की।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2017 में भी केजरीवाल एक आतंकी संगठन के मुखिया के घर रुके थे। जो ताकत पंजाब का माहौल खराब कर रही हैं, उसकी जांच होनी चाहिए और हम वाहे गुरु का धन्यवाद भी करते हैं कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "श्री दरबार साहिब परिसर के अंदर सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। राहत की बात यह है कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है।"
उन्होंने कहा कि पंजाब आतंकवाद के काले युग को फिर से नहीं झेल सकता। अमरिंदर सिंह ने सभी से अपील की कि हम शांति को बाधित करने वाली ताकतों के खिलाफ सतर्क रहें और उनका मुकाबला करें।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार को एक शख्स ने सुखबीर सिंह बादल पर गोलियां चलाई थीं जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन गोली दीवार में लगी और वह सुरक्षित बच गए। मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया।
--आईएएनएस
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope