• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बादलों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाएगी पंजाब सरकार- कैप्टन अमरिन्दर सिंह

Punjab government will provide full security to the badal - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की जान को बढ़े खतरे के मद्देनजऱ पंजाब सरकार द्वारा उनको पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने यहाँ सैक्टर -68 में 1.25 एकड़ में 31.29 करोड़ की लागत से बनायेे विजीलैंस भवन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह बयान दिया।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की जान को बड़े खतरे संबंधी हाल ही में आईं रिपोर्टों से वाकिफ हैं और इस बात को यकीनी बनाया जायेगा कि दोनों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई जाये।

मीडिया द्वारा पूछे एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनको पता है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों का उल्लंघन करके पराली जलाने वाले किसानों के खि़लाफ़ एफ.आई.आर दर्ज की गई है। उनको किसानों की मुश्किलों के प्रति हमदर्दी है परन्तु उनकी सरकार कानून के घेरे से बाहर नहीं जा सकती।

अपनी माँगों को लेकर धरने दे रहे अध्यापकों संबंधी शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यपाल को विभिन्न माँग पत्र सौंपने संबंधी पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस मसले के हल के लिए पूरी कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापकों समेत 40 हज़ार के करीब कर्मचारियों की सेवाएं रेगुलर की जानी हैं परन्तु सरकार को पेश वित्तीय संकट के कारण इस संबंधी कुछ समय लग सकता है। इस दौरान सरकार ने अध्यापकों के लिए दो रास्ते खुले रखे हैं कि या तो वह अपने मौजूदा स्केल पर ही काम करते रहने या फिर रेगुलर सेवाओं की नीति के अंतर्गत तीन वर्ष के लिए 15,300 रुपए के प्राथमिक वेतन पर ज्वाइंन कर लें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिस स्केल की पेशकश की गई है, वह केंद्र के मौजूदा स्केल 13,900 से अधिक है। अब फ़ैसला अध्यापकों ने लेना है कि उन्होंने किस का चयन करना है।

छह मंजिला विजीलैंस भवन के कर्मचारियों के लिए वर्क स्टेशन्ज, प्रशिक्षण /कान्फ्ऱेंस हॉल, मीटिंग रूम आदि से लैस विशाल शानदार कंपलैक्स है, जोकि बेहतर कारगुज़ारी के लिए उपयुक्त माहौल मुहैया करवाने को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। पहले फेज़-08 स्थित विजीलैंस थाना भी अब इसी भवन में होगा। बिजली की बचत संबंधी यह इमारत एनर्जी कंजऱवेशन बिल्डिंग कोड (ईसीबीसी) पर भी खरी उतरती है।

उद्घाटनी समागम के दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, लोक निर्माण मंत्री विजय इन्द्र सिंह सिंगला, पशु पालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के सलाहकार भरत इन्द्र सिंह चाहल, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, मुख्य डायरैक्टर विजीलैंस बी.के. उप्पल, डायरैक्टर विजीलैंस जी.नागेशवर राव, डिप्टी कमिश्नर एस.ए.एस. नगर गुरप्रीत कौर सपरा, एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल, पशु पालन मंत्री के राजनैतिक सलाहकार हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, कांग्रेसी नेता जी.एस.रिआड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab government will provide full security to the badal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab cm capt amarinder singh, punjab news, punjab hindi news, \r\nformer chief minister parkash singh badal, former deputy chief minister sukhbir singh badal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved