• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फसली कर्जों के लिए नाबार्ड जल्द ही जारी करेगा 4000 करोड़ रुपए की लिमिट- रंधावा

NABARD will release Rs 4000 crore limit for crop loan soon - Randhawa - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा मुंबई में नाबार्ड के चेयरमैन डा. हर्ष कुमार बानवाला के साथ अहम मीटिंग करके फ़सली कर्जों की लिमिट तुरंत जारी करवाने, अगले सीजन से लिमट राशि बढ़ाने समेत पंजाब के किसानों के कल्याण के लिए कई माँगें रखी गई।

नाबार्ड के चेयरमैन द्वारा पंजाब राज्य सहकारी बैंक को किसानों को फ़सली कर्जे मुहैया करवाने हेतु 4000 करोड़ रुपए की लिमिट मंज़ूर करके जल्द जारी करने और नवंबर -दिसंबर के महीने लिमट को बढ़ाने पर पुन: विचार करने का विश्वास दिलाया गया। इसी तरह मिलकफैड्ड के चार प्लांटों के नवीनीकरण के लिए 318 करोड़ रूपये के प्रौजेक्ट को भी मंजूरी मिली।


सहकारिता मंत्री द्वारा नाबार्ड के चेयरमैन के समक्ष मिलकफैड्ड पंजाब को डी.आई.डी.एफ. फंड में से दी जाने वाली वित्तीय सहायता का भी मुद्दा उठाया गया जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से गारंटी देने शर्त की शर्त को ख़त्म करने की माँग की गई। इस माँग को मौके पर ही चेयरमैन द्वारा मानने का विश्वास दिलाया गया और मीटिंग के उपरांत यह शर्त ख़त्म करने का सहमति पत्र भी जारी कर दिया गया जिससे पंजाब के चार शहरों लुधियाना, मोहाली, जालंधर और पटियाला स्थित मिल्क प्लांटों के नवीनीकरन के लिए 318 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को भी मंज़ूरी मिल गई। इससे पहले यह प्रोजेकट राज्य सरकार पर गारंटी देने की लगाई शर्त के कारण रुका पड़ा था और स. रंधावा द्वारा यह मुद्दा नाबार्ड के चेयरमैन के समक्ष उठाए जाने से मौके पर हल हो गया।
मीटिंग के दौरान पंजाब द्वारा यह भी माँग रखी गई कि भारत सरकार की तरफ से कृषि सहकारी सभाओं को कम्प्यूट्रीकृत करने के लिए जो बजट रखा गया है, उसमें पंजाब की समूची कृषि सहकारी सभाओं को शामिल किया जाये क्यूंकि इस समय पंजाब की कुल 3537 सभाओंं में से 2012 सभाओं को ही इसमें शामिल किया गया है।
स. रंधावा ने कहा कि उनकी तरफ से सहकारिता विभाग और इसके अधीन सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा कि सम्बन्धित महकमों जैसे कि सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, सहकारी बैंक, मिलकफैड, मार्कफैड, पशु पालन और डेयरी डिवैल्पमैंट विभाग आदि के साथ तालमेल कायम करके एक टीम तैयार की जाये और नाबार्ड दफ़्तर के साथ तालमेल करते हुए किसानों के लिए कृषि की जो भी सुविधाएंं उपलब्ध हैं, उनको मुहैया करवाई जाएँ।

इस मीटिंग के दौरान विधायक स. हरप्रताप सिंह अजनाला, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता डी.पी. रैडी, मिलकफैड के प्रशासनिक निदेशक मनजीत सिंह बराड़, पंजाब राज्य सहकारी बैंक के प्रशासनिक निदेशक डा.एस.के. बातिश, जनरल मैनेजर भूपिन्दर सिंह भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NABARD will release Rs 4000 crore limit for crop loan soon - Randhawa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, nabard, 4000 crore limit, crop loan, coprative minister sukhjinder singh randhawa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved