-गोथिया कप में खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी मिनर्वा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़। मिनर्वा एकेडमी ने गोथिया कप का अंडर-13 बॉयज फाइनल जीतने के साथ ही यूथ वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर लिया है। ये भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक पल है क्योंकि भारतीय क्लब बड़े फाइनल में ब्राजीलियाई टीम ऑर्डिन एफसी पर 3-1 के अंतर से शानदार जीत हासिल की।
भारत के लिए ये गर्व का मौका था क्योंकि फाइनल में पहुंचना भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी कामयाबी थी। खिताबी मुकाबले में ब्राजीलियाई टीम ऑर्डिन एफसी को मिनर्वा ने दबाव में रखा और वे लगातार गोल करते रहे। उन्होंने खेल पर नियंत्रण जारी रखा और अपनी बढ़त को 3-1 तक पहुंचाने में सफल रहे। इसी स्कोर के साथ टीम ने जीत दर्ज की।
भारतीय फुटबॉल और मिनर्वा एकेडमी के लिए ये गर्व का मौका है, क्योंकि पहली बार भारतीय टीम गोथिया कप के अंडर-13 कैटेगरी का खिताब जीती है। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने 46 गोल दागे और सिर्फ 2 गोल उनके खिलाफ हो पाए। शानदार खेल दिखाने के साथ टीम ने सेमीफाइनल व फाइनल में स्पेन व ब्राजील की टीमों को टक्कर दी।
मिनर्वा एकेडमी के खिलाड़ियों ने साबित किया कि वे किसी भी टीम का सामना कर सकते हैं। एकेडमी डायरेक्टर रंजीत बजाज उनके पीछे खड़े रहकर सपोर्ट करते रहे। वे स्वीडन में टीम के साथ रहे और टीम को आगे बढ़ाते रहे। टीम के प्लेयर और भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने का उन्हें जुनून है।
इस जीत में पूरे कोचिंग स्टाफ का योगदान रहा है। मिनर्वा हमेशा अच्छे फुटबॉलर्स के साथ अनुशासित नागरिक तैयार करता रहा है, ताकि वे मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों जगह अपनी छाप छोड़ सकें। टीम की ये जीत कई खिलाड़ियों काे सपना पूरे करने का हौसला देगी। इस जीत को कई सालों तक याद रखा जाएगा।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope