• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

Congress MP Deepender Hooda meets farmer leader Jagjit Singh Dallewal - Punjab-Chandigarh News in Hindi

खनौरी बॉर्डर (पंजाब), । कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
मीडिया से बातचीत के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम यहां जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने आए हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह अपना अहंकार त्यागे और मानवता दिखाए। किसानों की मांगें नाजायज नहीं हैं। ये वही मांगें हैं जिन पर सरकार ने कभी सहमति जताई थी। जब किसानों की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने आंदोलन शुरू किया है। मैं समझता हूं कि सरकार को किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। 101 किसान दिल्ली जाकर धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया है। दिल्ली में हर वर्ग को धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार इसकी इजाजत भी देती है, लेकिन किसानों को जाने से रोक दिया जाता है। जब किसान इसे देखता है तो उसके दिल में नाराजगी पैदा होती है।

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरा देश जानता है कि झूठ बोलने की रणनीति किस दल की है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि संसद में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया वह स्वीकार्य नहीं है। उनके बयानों से यह स्पष्ट हो गया कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में नहीं रोका जाता तो आज संविधान बदलने का काम होता। हम बाबा साहेब को मानने वाले लोग हैं।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "आज खनौरी बार्डर पर किसानों के बीच पहुंचकर पिछले 24 दिनों से आमरण अनशन कर रहे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। उनकी हालत बेहद गंभीर है। भाजपा सरकार तुरंत किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग माने और डल्लेवाल से बातचीत करके उनका अनशन खत्म कराए।"

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress MP Deepender Hooda meets farmer leader Jagjit Singh Dallewal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress mp deepender hooda, farmer leader jagjit singh dallewal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved