• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब में ‘आप’ का ग्राफ गिरा, कांग्रेस का बढ़ा : आलोक शर्मा

AAPs graph fell in Punjab, Congresss rose: Alok Sharma - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब में हाल ही में नगर निगम के साथ नगर परिषदों के हुए चुनाव परिणाम घोषित कर द‍िए गए हैं।
इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से यहां पर नगर निगम के चुनाव हुए हैं और जिस तरह से परिणाम सामने आए हैं, मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है। आम आदमी पार्टी को वोट प्रतिशत घटा है और शहरों में भाजपा का सफाया हुआ है। हम लोगों ने चुनाव से संबंधित तमाम आंकड़ों के साथ एक विस्तार में प्रेस वार्ता भी की है। कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में जो वफादारी थी, वह वापस लौट रही है। आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से पंजाब के लोगों को गुमराह किया, अब पंजाब के लोग उसे समझने लगे हैं।

भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने सभी नेताओं से अपील की है कि वे किसान नेता डल्लेवाल से मिलें। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जाकर मिला है। हम लोगों ने उनसे अनशन तोड़ने की अपील भी की है। मैं भाजपा के नेता से पूछना चाहता हूं कि केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की बातचीत हुए चार साल हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की एमएसपी की जो कमेटी बनी थी उसका क्या हुआ। जाखड़ को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से यह सवाल पूछने चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 20 दिसंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि सरकार से मांग करते हैं कि वह अपना अहंकार त्यागे और मानवता दिखाए। किसानों की मांगें नाजायज नहीं हैं। ये वही मांगें हैं जिन पर सरकार ने कभी सहमति जताई थी। जब किसानों की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने आंदोलन शुरू किया है। मैं समझता हूं कि सरकार को किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। 101 किसान दिल्ली जाकर धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया है। दिल्ली में हर वर्ग को धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार इसकी इजाजत भी देती है, लेकिन किसानों को जाने से रोक दिया जाता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAPs graph fell in Punjab, Congresss rose: Alok Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, punjab, municipal corporation, congress, national spokesperson, alok sharma, aam aadmi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved