पटियाला। बैसाखी व खालसा स्थापना दिवस को लेकर गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब से शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई करते हुए पांच प्यारे चल रहे थे। कीर्तन का विभिन्न संस्थाओं ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ जो राघोमाजरा, पीली सड़क, कड़ाह वाला चौक, सब्जी मंडी, ढक बाजार, गुड़ मंडी, किला चौक, सदर बाजार, अदालत बाजार, अनारदाना चौक, धर्मपुरा बाजार, शेर-ए-पंजाब मार्केट, लाहौरी गेट और 19 नंबर फाटक से होकर निकला। बाजारों में लोगों ने संगत के लिए लंगर भी बांटा। नगर कीर्तन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर की अगुवाई में निकाला गया।
महाराष्ट्र: पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
दिल्ली में सांस पर संकट बरकरार, AQI 300 पार
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, PSU बैंक में उछाल
Daily Horoscope