पटियाला। शहर में
सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सीएम आवास वाला क्षेत्र भी लावारिस पशुओं की
समस्या से अछूता नहीं है। पिछले कुछ दिनों से सीएम आवास के चारों तरफ
लावारिस पशुओं की समस्या बनी हुई है। बार बार उन्हें वहां से भगाने के बाद
भी वह दोबारा वहीं आ रहे हैं।
इन पशुओं के सीएम आवास के बाहर तक
पहुंचने की भनक जैसे ही नगर निगम अफसरों को लगी तो वैसे ही उन्होंने वहां
से इन पशुओं को हटाने के लिए अभियान छेड़ दिया। बुधवार को निगम ने जो अभियान
शुरू किया उसमें सिर्फ चार ही पशु उनके हाथ लगे, जबकि अन्य पशुओं को पकड़ने
में निगम की टीमें असफल रही।
सीएम आवास से सूचना मिलते ही अफसर
हरकत में आए और उन्होंने बुधवार को एक विशेष अभियान शुरू कर दिया। तीन घंटे
तक चले विशेष अभियान में चार पशु ही निगम कर्मियों के हाथ लग सके। नगर
निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि टीम ने कड़ी मशक्कत के
बाद चार पशुओं को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि सीएम आवास के साथ शहर के अन्य
हिस्सों से भी लावारिस पशुओं को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
एक सांड के आगे बेबस
सीएम
हाउस के बाहर आवारा पशुओं के पकड़ते समय एक सांड ने निगम टीम के पसीने छुड़ा
दिए। एक घंटे करीब 10 सदस्यों की टीम सांड को पकड़ने के लिए मशक्कत करती
रही, लेकिन टीम उसे नहीं पकड़ सकी और वह फिर से सीएम आवास के मुख्य गेट के
सामने पहुंच गया। सांड के दौड़ने के दौरान उस सड़क पर करीब आधे घंटे तक
यातायात भी रोकना पड़ा।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope