गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस हादसे में 23 लोगों की मौत की खबर है और 10 घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने ट्वीट किया, बटाला में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान का गहरा दुख पहुंचा है। राहत और बचाव के प्रयासों के तहत डीसी और एसएसपी के साथ बचाव अभियान जारी है।' फिलहाल 2 इमारतों में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके इतना तेज था कि आस पास के लोग भी घटनास्थल पर तेजी से इकट्ठा होने लगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंच चुके हैं। बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची है। लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक धुंआ तेज होने की वजह से लोगों को बाहर इमारतों से निकालने में मुश्किल हो रही है।
आस पास के लोग भी इस धमाके से प्रभावित हुए हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दोपहर के करीब चार बज रहे थे।
दिल्ली में 24 घंटों में 24 हजार कोविड मामले, ऑक्सीजन की कमी - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आईआईटी कानपुर का रिसर्च, यूपी में 20 से 25 अप्रैल के बीच 'चरम' पर होगा कोरोना
बिहार: राजद ने दिया वीकेंड कर्फ्यू का सुझाव, भाजपा ने दिया '5 दिन रोजगार, 2 दिन कोरोना पर प्रहार' का मंत्र
Daily Horoscope