• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब-हरियाणा में विजयादशमी का उत्साह, जगह-जगह रावण दहन

Vijayadashami celebrations in Punjab and Haryana, with Ravana burning taking place everywhere. - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उपस्थित हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रावण दहन केवल एक परंपरागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमें बुराइयों के अंत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कई समस्याएं रावण जैसी ही बुराइयां हैं, जिन्हें खत्म करने की जरूरत है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बुराई केवल रावण तक सीमित नहीं रही। आज के समाज में भ्रष्टाचार, अहंकार, अपराध और असहिष्णुता सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। जैसे हर साल रावण का दहन किया जाता है, वैसे ही हमें अपने अंदर की बुराइयों को भी खत्म करना चाहिए।
सांसद औजला ने विशेष तौर पर राजनीतिक नेताओं को नसीहत दी कि समाज को सही दिशा देने के लिए सबसे पहले सियासतदानों को अपने गिरेबान में झांकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर नेता अपना चरित्र और आचरण साफ कर लें, तो समाज अपने आप सुधार की ओर बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खोखले भाषणों से कोई फायदा नहीं होता, बल्कि अमल से ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है।
औजला ने लोगों से अपील की कि वे रावण दहन से प्रेरणा लें और अपने अंदर से घमंड, लालच और नफरत जैसी बुराइयों को सदा के लिए खत्म करें। सांसद ने प्रार्थना की कि भगवान सबको अच्छा सोचने और अच्छा करने की शक्ति दें, ताकि समाज में शांति, भाईचारा और प्रेम कायम रह सके।
वहीं, विजयादशमी का पर्व हरियाणा के चरखी दादरी जिले में भी धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए गए। बस स्टैंड के पीछे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देर शाम आतिशबाजियों के बीच 51 फुट ऊंचा रावण का पुतला 15 सेकंड में जलकर राख हो गया। 41 फुट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी धूं-धूंकर जले।
इसके साथ ही करनाल में दशहरा पर्व पर 65 फुट लंबे रावण और 55-55 फुट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ। भाजपा विधायक जगमोहन आनंद समेत पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vijayadashami celebrations in Punjab and Haryana, with Ravana burning taking place everywhere.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amritsar, ravana dahan, congress mp gurjeet singh aujla, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved