अमृतसर। अमृतसर के झबाल रोड स्थित ड्रीम सिटी में शादी के दौरान एक घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई। दूल्हे का परिवार जब शादी के कार्यक्रम के बाद डोली लेकर घर लौटा, तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान गायब था। परिवार ने बताया कि चोर करीब 35 लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान ले गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे सुनार का काम करते हैं और इस घर में पहले भी एक बार चोरी हो चुकी है। इस बार शादी की खुशी के बीच इस घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।
घटना की सूचना मिलते ही इस्लामाबाद थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं की ओर इशारा करती है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों पर की चर्चा
Daily Horoscope