मुंबई। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा दिया था। यह नारा जनता के बीच खूब लोकप्रिय हुआ और नतीजों पर भी इसका असर साफ नजर आया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने इस नारे को आधार बना केंद्र सरकार की कमियां गिनाई थीं। लेकिन इससे लोगों की मानसिकता पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा नीत राजग को जीत दिला दी। रविवार को अच्छे दिन वाला डायलॉग एक बार फिर चर्चाओं में आ गया।
दरअसल भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने मुंबई में पार्टी के एक कार्यक्रम में दावा किया कि देश बदल गया है और अच्छे दिन आ गए हैं। नड्डा ने महाराष्ट्र भाजपा की विशेष कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं और देश बदल रहा है। आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है। हमें यह समझने की जरूरत नहीं।
बिहार गठबंधन सरकार में कांग्रेस को मिलेंगे 3 मंत्री पद : भक्तचरण दास
इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, एस. जयशंकर का वीडियो चलाया
15 अगस्त से पहले दिल्ली, पंजाब और असम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Daily Horoscope