• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोनू निगम पर हमला - पुलिस ने विधायक के बेटे पर मामला दर्ज किया

Attack on Sonu Nigam - Police registers case against MLA son - Mumbai News in Hindi

मुंबई, । मुंबई पुलिस ने सोमवार की रात गायक सोनू निगम पर हमले के मामले में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल पी. फटरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (आईएसअराए) ने इस घटना की निंदा की, जो एक सप्ताह में दूसरी 'सेल्फी संबंधी मामला' के रूप में सामने आई। आईएसअराए के सीईओ संजय टंडन ने कहा कि सोमवार रात चेंबूर महोत्सव 2023 के बाद सोनू निगम और उनकी टीम पर हुए गंभीर हमले के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।

संजय टंडन ने आगे कहा कि इस घटना से देश के सभी गायक भयभीत और चिंतित हैं। हम महाराष्ट्र सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध करते हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि ऐसी घटना किसी भी गायक/कलाकार के साथ दोबारा न हो।

इससे पहले मंगलवार को जोन पांच के पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब सोनू निगम सोमवार देर रात चेंबूर में एक संगीत कार्यक्रम से बाहर आ रहे थे।

राजपूत ने कहा कि कंसर्ट के बाद सोनू निगम जब मंच से नीचे आ रहे थे तब स्वप्निल पी. फटरपेकर नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें सेल्फी के लिए रोका। जब सोनू निगम ने इनकार कर दिया तो उन्होंने गायक और दो अन्य लोगों को धक्का दे दिया, जिसमें एक को चोट लगी। हमने इस घटना के लिए केवल एक आरोपी (स्वप्निल फटरपेकर) के खिलाफ मामला दर्ज किया। अन्य स्वयंसेवक निगम की मदद के लिए आए, जिन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

लंदन और मुंबई से एमबीए की डिग्री के साथ संस्कार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष स्वप्निल फटरपेकर रात करीब 11.30 कथित तौर पर सेल्फी लेने के लिए सोनू निगम के पीछे दौड़े, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। लेकिन इस दौरान धक्का-मुक्की हो गई।

स्वप्निल फटरपेकर की बहन और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सुप्रदा फटरपेकर ने कहा कि जब कंसर्ट के बाद सोनू निगम को मंच से ले जाया जा रहा था, तो स्वप्निल ने उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, भीड़ की वजह से हंगामा मच गया। गिरने वाले व्यक्ति को जेन अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, सोनू निगम सुरक्षित थे।

उन्होंने आगे कहा कि आयोजन टीम की ओर से हमने आधिकारिक तौर पर सोनू निगम और उनकी टीम से अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है। कृपया किसी भी आधारहीन अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों पर विश्वास न करें।

स्वप्निल के पिता प्रकाश विधायक फटरपेकर ने स्वीकार किया कि जो हुआ वह गलत था, लेकिन तर्क दिया कि यह एक जानबूझकर हमला नहीं था, लेकिन उन्होंने इस मामले पर दोषी महसूस किया और अपने बेटे की ओर से गायक से माफी मांगी। सोनू निगम ने बाद में पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने स्वप्निल के खिलाफ मामला दर्ज किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Attack on Sonu Nigam - Police registers case against MLA son
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonu nigam, police, mla, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved